
DTDC Franchisee के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन, कम निवेश में कमाएं अच्छा मुनाफा
DTDC Franchisee :DTDC भारत की सबसे बड़ी कूरियर कंपनी में से एक है। आप इसके साथ व्यापार करने के लिए उनकी फ्रेंचाइजी ले सकते हैं। DTDC फ्रैंचाइज़ी ऑनलाइन अप्लाई करें।
देश में कई व्यवसाय पहले से ही स्थापित हैं। अगर आप भी इनसे जुड़कर बिजनेस करना चाहते हैं तो इनकी फ्रेंचाइजी लेकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। भारत में कई कंपनियां अपनी फ्रेंचाइजी देती हैं। उनमें से एक खास कंपनी है DTDC, फ्रेंचाइजी लेकर आप (DTDC Franchise Kaise le?) कम निवेश में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
डीटीडीसी क्या है? (What is DTDC?)
DTDC एक कूरियर और कार्गो कंपनी है। इसका मुख्यालय बैंगलोर, कर्नाटक में है। DTDC का फुल फॉर्म “डेस्क टू डेस्क कूरियर एंड कार्गो” है। यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी कूरियर कंपनी है और आपको इसके कूरियर स्टोर भारत के सभी प्रमुख शहरों में मिल जाएंगे। ज्यादातर लोग कूरियर के लिए DTDC का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आप भी DTDC Franchisee लेकर अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और उनके बिजनेस मॉडल से कमाई कर सकते हैं।
डीटीडीसी फ्रेंचाइजी आवश्यकताएँ(DTDC Franchise Requirment)
इसकी फ्रेंचाइजी के लिए कुछ जरूरी चीजों की जरूरत होती है जो आपके पास होनी चाहिए।
एक जगह का मालिक होना चाहिए या किराए पर लेना चाहिए।
वहां आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।
व्यवसाय शुरू करने के लिए कुछ आवश्यक मशीनरी होनी चाहिए।
कर्मचारी होने चाहिए।
काम शुरू करने के लिए निवेश होना चाहिए।

डीटीडीसी के लिए निवेश(Investment for DTDC Franchise?)
DTDC फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपके पास निवेश होना बहुत जरूरी है। वैसे तो हर प्रकार की फ्रेंचाइजी के लिए निवेश की आवश्यकता होती है और हर कंपनी बहुत अधिक निवेश की मांग करती है, लेकिन आप अधिकतम 1.5 लाख के निवेश के साथ DTDC फ्रेंचाइजी शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको निवेश पर रिटर्न की गारंटी भी दी जाती है।
डीटीडीसी फ्रेंचाइजी के लिए भूमि की आवश्यकता(Land Requirement for DTDC Franchise)
DTDC के लिए आपको जमीन चाहिए जिस पर ऑफिस के लिए उचित जगह हो। यानी तैयार ऑफिस और कोरियर रखने की सही जगह। इसकी जरूरत के हिसाब से आपका काम 1000 से 1500 वर्ग फीट जगह में हो जाता है।
डीटीडीसी फ्रेंचाइजी के लिए दस्तावेज(Documents for DTDC Franchise)
आवेदन करने के लिए आपके कुछ निजी दस्तावेजों की मांग की जाती है और जमीन से जुड़े दस्तावेजों की जानकारी ली जाती है।
- आपके पास आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड जैसे पहचान संबंधी दस्तावेज होने चाहिए।
आपके पास राशन कार्ड या बिजली बिल जैसे पते का प्रमाण होना चाहिए।
आपके नाम पर एक बैंक पासबुक होनी चाहिए।
आपका फोटो, फोन नंबर, ईमेल आईडी आदि होना चाहिए।
दुकान की संपत्ति का कागज या लीज एग्रीमेंट होना चाहिए।
इन सभी दस्तावेजों के साथ आप डीटीडीसी फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
DTDC फ्रेंचाइजी कैसे अप्लाई करें?(How to apply for DTDC Franchise?)कैसे करें?)
इसके लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है। आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए उनकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.dtdc.in/ पर जाएं।
यहां आपको मेन्यू में ही फ्रेंचाइजी का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
इसके बाद Be a DTDC फ्रेंचाइजी के विकल्प पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा। इसमें पूछी गई जानकारी को सही से भरें।
इसमें मुख्य रूप से आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर पूछा जाता है। रूप काफी सरल है।
इस फॉर्म को भरकर सबमिट कर दें।
फॉर्म भरने के बाद कंपनी आपका फॉर्म देखेगी और आपसे संपर्क करेगी। कंपनी के अधिकारी आपसे मिलने आएंगे और जगह देखेंगे और आपके दस्तावेजों की जांच करेंगे। इसके बाद आप डीटीडीसी फ्रेंचाइजी शुरू करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकेंगे।
मैं डीटीडीसी से कितना कमा सकता हूं? (Profit Margine in DTDC Franchise)
DTDC प्रॉफिट मार्जिन के आधार पर काम करता है। मतलब आप जितना व्यापार करेंगे उतनी राशि पर आपको प्रॉफिट मार्जिन दिया जाएगा। यह मार्जिन तभी तय होता है जब आप फ्रेंचाइजी लेते हैं। इसके अलावा इसका मार्जिन भी आपके द्वारा किए गए बिजनेस के आधार पर तय होता है। आप जितना अधिक व्यवसाय करेंगे, आपको लाभ कमाने की संभावना उतनी ही अधिक होगी।
आज के समय में भले ही आप इंटरनेट के जरिए किसी पेपर को स्कैन करके एक जगह से दूसरी जगह भेज देते हों, लेकिन आज भी कई चीजों को भेजने के लिए कोरियर का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में DTDC फ्रेंचाइजी लेना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। आने वाले समय में इस बिजनेस की डिमांड और भी ज्यादा बढ़ने वाली है। क्योंकि इनके सबसे बड़े ग्राहक कॉर्पोरेट ऑफिस और कंपनियां हैं और आने वाले समय में ये और भी तेजी से बढ़ेंगे।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, khabarkaamki से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया KHABARKAAMKI के Facebook ,Pinterest, Instagram पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें……
Tags : dtdc franchise types dtdc full form Dtdc kya hai dtdc profit margin apply for dtdc franchise dtdc franchise kaise le dtdc franchise modal
Average Rating