
Business Ideas: समय और पैसे की कमी है तो शुरू करें ये सुपरहिट बिजनेस, मिलेगा बड़ा मुनाफा| If there is a shortage of time and money, then start this superhit business, you will get big profits
Business Ideas:स्टार्टअप का ख्याल आते ही मन में भारी निवेश उसे दबा देता है। ऐसे में बिजनेस शुरू करने का सपना सपना ही रह जाता है। क्या होगा अगर हम आपको कम इन्वेस्टमेंट वाले बेहद प्रॉफिटेबल बिजनेस के बारे में बता दें। आपको हमारा ‘लो बजट हैवी प्रॉफिट’ बिजनेस आइडिया भी पसंद आ सकता है। तो चलिए बताते हैं
वैसे तो बाजार में कम निवेश वाले कई व्यवसाय हैं, लेकिन उनमें संतोषजनक लाभ न मिलना आपको निराश करता है, लेकिन यह व्यापार विचार निश्चित रूप से लाभ देगा। आज हम जिस बिजनेस की बात कर रहे हैं वह है तुलसी का बिजनेस यानी ‘तुलसी बिजनेस’ आपको कम समय और कम खर्च में अच्छा फायदा दे सकता है। तुलसी के पौधे तुलसी की खेती (Basil Farming) इसके औषधीय गुणों के कारण होती है। यह पौधा सभी के घरों में पाया जाता है। हिंदू धर्म में इसकी रोजाना पूरे विधि-विधान से पूजा की जाती है।
अगर आप तुलसी(basil) के पौधे की खेती का व्यवसाय करते हैं तो आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है। तुलसी का पौधा कम समय और कम जगह में आसानी से उगता है, बता दें कि तुलसी की दवा और तेल बनाने के साथ ही इसका सेवन करें। और सौंदर्य प्रसाधनों में भी उपयोग किया जाता है। तुलसी के पौधे का हर अंग उपयोगी होता है। कम समय में उगने वाले इस औषधीय पौधे को बहुत ही आसानी से उगाया जा सकता है।

इसकी खेती के लिए ज्यादा लागत और ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती है। 3 महीने में तैयार होती है फसल, मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक किसान ने 10 बीघा जमीन में 10 किलो तुलसी के पौधे की खेती की. जिस पर सिर्फ 15000 हजार ही खर्च किए गए। तुलसी की फसल तैयार होने में ढाई से तीन महीने का ही समय लगता है। और इतनी फसल के लिए आपको बाजार से 3 से 4 लाख रुपए मिल जाएंगे। आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, एलोपैथिक और यूनानी दवाओं में तुलसी के उपयोग के कारण भी इसकी काफी मांग है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, khabarkaamki से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया KHABARKAAMKI के Facebook ,Pinterest, Instagram पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें……
Average Rating